राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आयी भगवान रामलला की मूर्ति की तसवीर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आयी भगवान रामलला की मूर्ति की तसवीर

Share This Post

अयोध्या : रामनगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आ चुका है. प्राण-प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार 22 जनवरी को होनी है. इसे लेकर मंगलवार से छह दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की गई है. आज अनुष्ठान का चौथा दिन है.अरण्य मंथन के साथ हवन कुंड में अग्नि देवता का प्रवेश हुआ. अनुष्ठान के मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्रा ने अपनी पत्नी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में अनुष्ठान संपन्न कराया. पूर्व से निर्धारित अनुष्ठान में प्रातः काल औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और सांय काल धान्याधिवास संस्कार संपन्न कराए गए. काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ के साथ आए 121 आचार्य ने वैदिक मंत्र 4 के बीच आज का अनुष्ठान संपन्न कराया. चौथे दिन की पूजा में यज्ञ कुंड में आहुतियां भी डाली गई. इस बीच रामलला की नई मूर्ति की संपूर्ण तस्वीर सामने आई है. सभी अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलेंगे।

पहली बार सामने आई रामलला की मूर्ति की तस्वीर

पहली बार सामने आई रामलला की मूर्ति की तस्वीर

अधिवास प्रक्रिया एवं आचार्य: सामान्यत: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और न्यूनतम तीन अधिवास अभ्यास में होते हैं. समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे. श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे, तथा काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे. भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जो श्री राम मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दर्शन हेतु पधारेंगे.

रामनगरी पहुंचे सीएम योगी : कड़ाके की ठंड के बावजूद रामभक्तों को उत्साह चरम पर है. अनुष्ठान को लेकर शहर में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं. रामभक्त अपने-अपने तरीके से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. वह रामलला की आरती में हिस्सा लेंगे. सीएम हनुमान गुफा पर टेंट सिटी का भी निरीक्षण करेंगे. सोलर बोट का भी शुभारंभ करेंगे. सीएम सरयू अतिथि ग्रह, राम कथा संग्रहालय भी पहुंचेंगे. वह पीएम मोदी के दौरे की सभी तैयारियों को भी परखेंगे. सीएम ने पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद रामलला के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाई.

श्री राम की भव्य मूर्ति की तस्वीर

यह है मूर्ति की खासियत : रामलला की मूर्ति 51 इंच (4.25 फीट) है. मूर्ति कमल आसन पर विराजमान है. हाथ में धनुष-बाण भी है. आसन खास संगमरमर का बना है. इसके ऊपर 4 फीट का सिंहासन रखा जाएगा. रामलला को इसी सिंहासन पर विराजमान कराया जाएगा. खास बात यह है कि सिंहासन पर सोने की परत चढ़ाई होगी. इसके अलावा मंदिर का शिखर भी सोने का होगा. हालांकि यह काम बाद में होना है. रामलला की मूर्ति की कुल कुल ऊंचाई 11 फीट होगी. आसन 3 फीट का है।

राममय हो गई अयोध्या नगरी : प्राण प्रतिष्ठा में अब तीन दिन बाकी हैं. रामनगरी पूरी तरह राममय नजर आ रही है. छात्र दीवारों पर प्रभु राम के जीवन से जुड़ी पेंटिंग कर रहे हैं. धर्म पथ पर स्ट्रीट लाइट के खंभों पर छोटे स्पीकर लगाए गए हैं. इनसे लगातार भजन बज रहे हैं. लता मंगेशकर चौक पर कलाकारों ने रंगोली’ बनाई है. अयोध्या नगर निगम और NGO की ओर संयुक्त अभियान चलाकर दुकानदारों को कूड़ेदान बांटे गए हैं. साफ-सफाई के लिए जागरूक भी किया गया है. वहीं सुरश्रा को लेकर भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले वाराणसी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंचा. लता मंगेशकर चौक पर संगीत भी बजाया.

1008 किमी की दौड़ लगाकर रामनगरी पहुंचा धावक : मध्यप्रदेश के संगमनगर इंदौर से करीब छह की संख्या में मैराथन पदक विजेता दौड़ लगाते हुए रामनगरी पहुंचे. गुरुवार को टोल प्लाजा रौनाही पहुंचने पर टोल मैनेजर एसएस सिकरवार और भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने सहयोगियों के साथ टोली का स्वागत किया. धावक कार्तिक जोशी ने बताया कि डेढ़ सौ पदकों के नवाजे जाने के बाद युवाओं को जागरूक करने की इच्छा थी. उन्होंने सात सदस्यीय टीम के साथ रामलला के दर्शन के लिए 1008 किमी की दौड़ लगाकर 14 दिन में रामनगरी पहुंचने का लक्ष्य बनाया था. जनवरी को वे अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए थे.

कल रामलला को गर्भगृह में कराया गया था विराजमान : मंगलवार को विवेक सृष्टि परिसर में प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन हुआ था. इसके बाद बुधवार को रामलला की मूर्ति का परिसर में भ्रमण कराया गया था. इसी के साथ रामलला मंदिर में प्रवेश कर गए थे. गुरुवार को रामलला को गर्भ गृह में विराजमान कराया गया था. इसी कड़ी में आज (19 जनवरी) सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास और घृताधिवास का अनुष्ठान होगा. शाम को धान्याधिवास संस्कार होगा.

कल रामलला का होगा पुष्पाधिवास : सभी अनुष्ठान वाराणसी के वैदिक विद्वान करा रहे हैं. इसी कड़ी में 20 जनवरी की शाम को पुष्पाधिवास होगा, जबकि 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास के साथ शाम को शय्याधिवास अनुष्ठान संपन्न कराया जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्री राम की मूर्ति आवरण हटाएंगे और उनका दर्शन करेंगे.

विशिष्ट अतिथिगण: प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के आदरणीय योगी आदित्यनाथ आदि मौजूद रहेंगे.

विविध प्रतिष्ठान : भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी.

Leave a Reply

More To Explore

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »

जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में वनस्पति विज्ञान की नई दिशा

जलवायु परिवर्तन वर्तमान में विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जो पृथ्वी पर जीवन के सभी रूपों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इस संदर्भ में, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय वनस्पति सोसायटी द्वारा कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और प्रोफेसर यू.सी. लवानिया की अध्यक्षता में

Read More »

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की नीतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं “मोटे अनाज व आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज” की ओर से विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये

Read More »

वन्देभारत ट्रेन में सुबह के नाश्ते में निकले कीड़े,यात्री ने x पर वीडियो शेयर कर की रेलवे से शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को X पर पोस्ट

Read More »

महिला को ऊंचाई से धक्का देकर हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सेतकुंआ गांव में सुबह-सुबह महिला को ऊपर से धक्का देकर उसकी हत्या की गई है। महिला का सिर फट गया। महिला के सर से खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा है। मामले

Read More »