मेरठ में विश्व योग दिवस के उपलक्ष में ग्राम सिखेड़ा, ब्लाक रजपुरा, मेरठ में उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ, सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के तत्वाधान में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में योगा विभाग के अक्षय कुमार, पवन कुमार तथा उज्जवल खोखर ने गाँव वालों को योगा सिखाया। योग दिवस के उपलक्ष्य में लोगो ने भी जागरूकता दिखाते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया,निदेशक प्रो० नीरज सिंघल, योगा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इंजी० आशूतोष मिश्रा ने उन्नत भारत अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अन्त में श्री दीपक चौहान ने गांव वालों की तरफ से ने सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में श्री राजवीर चौहान, तेजवीर चौहान, श्रीमती मिथलेश चौहान, प्रत्यूष उपाध्याय अमन कुमार महादेव धरनीधार आदि उपस्थित रहे
विषय एन सी सी दिवस पर पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर किया जागरूक।
22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 3/22 1 प्लाटून गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करना था। रैली का शुभारंभ विद्यालय