शिविर में 58 मरीजों को मिला उपचार
मेरठ। बृहस्पतिवार को सीएचसी पर एक मानसिक विशाल स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जावेद व डॉ. सुधीर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में 58 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया।
सीएचसी प्रभारी डॉ.रवि शंकर ने बताया कि शिविर में डॉ कमलेंद्र किशोर, डॉ. विभा नागर, डॉ. विनिता ने मानसिक बीमारी से पीड़ित 58 मरीजों का उपचार कर निः शुल्क दवा दी गई है। चिकित्सकों ने बताया कि मानसिक बीमारी के लक्षण- नींद न आना, घबराहत, काम में मन न लगाना, आत्म हत्या का विचार आना, लड़ाई झगड़ा गाली गलौच करना, यादगार में कमी आना, किसी भी प्रकार का नशा करना, मिर्गी का दौरा पडना, भूत प्रेत देवी की छाया का भ्रम होना, बुद्धि का विकास कम होना आदि है।
इस दौरान डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अणिमा गुप्ता, बीपीएम इकरार अहमद, फार्मेसिस्ट आशीष चौधरी, शाहिद अली, लोकेंद्र, जसवीर, अरूणिमा त्यागी, रिजाऊल खांन अंकित कुमार, विजय, तुषार, शिवम नरेंद्र जितेंद्र, गंगा प्रसाद आदि का सहयोग रहा।