खालिद हुसैन अपनी कहानियों में दिल को जोड़ने की बात करते हैं। : प्रो. कुद्दूस जावेद

खालिद हुसैन अपनी कहानियों में दिल को जोड़ने की बात करते हैं। : प्रो. कुद्दूस जावेद

Share This Post

मेरठ ।सीसीएसयू के उर्दू विभाग में साप्ताहिक ऑनलाइन संगोष्ठी ‘अदबनुमा’ के अंतर्गत ” खालिद हुसैन से एक मुलाकात ” शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सईद अहमद सहारनपुरी ने पवित्र कुरान की तिलावत से की। कार्यक्रम की सरपरस्ती उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी ने की। सुप्रसिद्ध  कथाकार खालिद हुसैन ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि  के रूप  में कश्मीर के डॉ. मुश्ताक अहमद वानी और लखनऊ से आयुसा की अध्यक्षा प्रो. रेशमा परवीन ने भाग लिया। स्वागत भाषण डॉ. आसिफ अली, परिचय डॉ. इरशाद स्यानवी, संचालन इरफ़ान आरिफ़ ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अलका वशिष्ठ द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में कश्मीर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. कुद्दुस जावेद ने कहा कि खालिद हुसैन के कथा साहित्य की मुख्य चिंता यह है कि कैसे राजनीति से मजबूर होकर स्वर्ग को बर्बाद कर दिया गया है। आप पंजाबी, कश्मीर के मुहावरों को समझें और फिर कलम उठाएं। उनकी कहानियां घुमाई नहीं जातीं बल्कि फैलाई जाती हैं। खालिद हुसैन अपनी कहानियों में दिलों को जोड़ने की बात करते हैं. कल्पना में, घटनाएँ, कथानक आवश्यक रूप से चरित्र के बारे में नहीं होते हैं। यहां खालिद हुसैन की भाषा का बहुत महत्व है।

अतिथि का परिचय देते हुए डॉ. इरशाद स्यानवी  ने कहा कि खालिद हुसैन की कहानियाँ उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में प्रकाशित होकर लोकप्रिय हो गई हैं। उनकी कहानियाँ न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान और लंदन आदि के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हुई हैं। उन्होंने अपनी सेवा एक क्लर्क के रूप में शुरू की और जम्मू-कश्मीर सरकार के विशेष सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए और आज भी कई साहित्यिक सेवाएँ दे रहे हैं।

उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी ने कहा कि खालिद हुसैन साहब ने अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी कहानियों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की। उन्होंने निस्संदेह साहित्यिक समारोहों की शोभा बढ़ाई। साहित्यिक और साहित्यिक क्षेत्रों में उनका खूब स्वागत किया गया। आज खालिद हुसैन को अपने कार्यक्रम में शामिल करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है।

निबंध लेखक डॉ. मुश्ताक अहमद वानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि खालिद हुसैन ने जम्मू-कश्मीर राज्य में अपनी अहमियत साबित की है. उनकी तमाम उर्दू कहानियों का अध्ययन करने पर यह निष्कर्ष निकलता है कि वे अन्य कहानीकारों से कहीं आगे निकल गये हैं। उनकी कहानियों में जम्मू-कश्मीर की सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ उपमाओं और रूपकों ने उन्हें विशिष्टता प्रदान की है। खालिद हुसैन ने उर्दू कहानी न सिर्फ लिखी बल्कि उसे जिया भी.

इस मौके पर मुख्य अतिथि खालिद हुसैन ने कहा कि कहानी लिखने के लिए भाषा में महारत हासिल करना जरूरी है. कथानक पर आने से पहले, कहानी के ताने-बाने पर विचार करना ज़रूरी है। विषय बदलते रहते हैं लेकिन भाषा जानना महत्वपूर्ण है। कहानी का अंत विचारोत्तेजक होना चाहिए. एक कहानी लोकप्रिय होती है जो लोगों को पसंद आती है। भाषा नई नहीं है, लेकिन विशेषज्ञ होना जरूरी नहीं है, तभी हम एक अच्छी कहानी लिख सकते हैं।

प्रोफेसर रेशमा परवीन ने कहा कि खालिद हुसैन की रचनाओं में समाज और समाज की समस्याएं तो हैं ही, उनमें जागृति का पाठ भी है. उनकी रचनाएं हमें प्रेरणा देती हैं. मेहनत से लिखने वाले लेखकों को हम अपना आदर्श बनाना चाहिए. उनकी कहानियों से आने वाली पीढ़ियाँ बहुत कुछ सीख सकती हैं। खालिद हुसैन की कहानियों में एक जादू है.

कार्यक्रम में डॉ. शादाब अलीम, सैयदा मरियम इलाही, मुहम्मद शमशाद, शहनाज परवीन, फैजान जफर आदि ऑनलाइन मौजूद रहे।

Leave a Reply

More To Explore

शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा – लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की

Read More »

कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश। मेरठ : अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे  के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ की छापेमारी, सॉफ्टवेयर के जरिये कराई जा रही थी नकल

यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के मामले में CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी की गई । मेरठ के जानेमाने सुभारती यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को CSIR नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक UP STF की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान

Read More »

पंखे में उतरा करंट, कावड़िये की मौत

मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है।

Read More »

एनएच 58 में टैक्टर की कार से एक्सीडेंट में कई लोग घायल

सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर

Read More »

युवती के साथ युवको ने किया गैंगरेप वीडियो बनाया दी वायरल करने की धमकी

मेरठ में एक युवती से गन्ने के खेत में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यही नही युवती के साथ गैंग रैप की आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती

Read More »

आयुक्त व आईजी ने कांवड यात्रा से संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ की बैठक

मेरठ 25.07.2024 आज पुलिस लाईन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त अधिकारी आपस में समन्वय

Read More »

बीजेपी पूर्व पार्षद की पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला किया। महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और

Read More »

4 साल के मासूम को ई रिक्शा चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

मेरठ। लिसाड़ी रोड पर बुआ संग जा रहे चार साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे के कपड़े ई-रिक्शा में उलझ गए, लेकिन चालक रुकने के बजाय उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने रिक्शा रोकी। बच्चे की बुआ ने विरोध

Read More »