लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने 108 फिट की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की आकृति की मानव श्रृंखला बनाई

लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने 108 फिट की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की आकृति की मानव श्रृंखला बनाई

Share This Post

मेरठ। राममय हो गये भारत में पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की आकृति की 108 फीट ऊंची (धरातल पर) मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रच दिया। इस अनूठे आयोजन को लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों के प्रेरणास्वरूप आईआईएमटी समूह के पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज ने अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान पर मन्दिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अनूठा आयोजन करने की ठानी। कॉलिज के छात्र-छात्राओं ने  गुरूवार को अपरान्ह् 2 बजे कैलाश प्रकाश स्टेडियम में श्रीरामचन्द्र जी की 108 फीट ऊंची आकृति (धरातल पर) मानव श्रृंखला द्वारा बनाकर लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का एक सराहनीय प्रयास किया।

इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिये उत्साहित छात्र-छात्राओं का सैलाब सुबह से ही कैलाश प्रकाश स्टेडियम में उमड़ना शुरू हो गया था। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के नारे लगाते हुए छात्रों ने पूरे कैलाश का स्टेडियम को इस नारे के साथ गूंजा दिया। दोपहर लगभग दो बजे मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगश मोहनजी गुप्ता व प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता करूणेश नंदन गर्ग, कमल दत्त शर्मा, विकास अग्रवाल का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

शंखनाद होते ही विद्यार्थियों ने प्रभु श्रीराम की आकृति बनानी शुरू की तो स्टेडियम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। एलईडी पर प्रभु श्रीराम की आकृति बनते देख दर्शक श्रद्धाभाव से भर गये। इस अनूठे नजारे को देख सब अपने आपको गौरवशाली महसूस कर रहे थे। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगश मोहनजी गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता करूणेश नंदन गर्ग, कमल दत्त शर्मा, विकास अग्रवाल ने ध्वज पताका और तिरंगा हाथों में लेकर छात्रों द्वारा बनायी प्रभु श्रीराम की आकृति की परिक्रमा की। छात्रों के द्वारा भरत मिलाप और राज्याभिषेक की सजीव प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने इस दिन को गौरवांन्वित करने वाला बताते हुए कहा, श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं। अयोध्या में 500 सालों के इंतजार के बाद श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है जिसमें रामलला के शुभ आगमन के अवसर पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश भर में भगवान श्री राम के स्वागत में इस तरह के तरह-तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं। मगर छात्रों के साथ इस तरह का कार्यक्रम अपनी एक अनूठी पहल है और आईआईएमटी समूह इसके लिए बधाई का पात्र है।

आईआईमएटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  व उ.प्र. के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण योगदान है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के यज्ञ में यह हमारा हद्य से किया गया प्रयास है। प्रभु श्रीराम की इतनी बड़ी मानव श्रृंखला पहली बार बनायी गयी है जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जायेगा।

कॉलिज के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ ने बताया कि विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से विश्व पटल पर मेरठ का नाम अंकित हो गया है। मंच का संचालन प्रख्यात कवि सौरभ सुमन और डॉ. अनुराधा त्यागी ने किया। आयोजन का सफल बनाने में डॉ. रोबिन्स रस्तौगी, रूबी सिंह, डॉ. गौरव शर्मा, अर्जुन किशन, डा.रितु भारद्वाज, डॉ. अमित शर्मा सहित सभी शिक्षकगणों व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

Leave a Reply

More To Explore

शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा – लेफ्टिनेंट सविता चौधरी

आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबाथवा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर योद्धाओं की

Read More »

कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रोंके लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश। मेरठ : अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे  के गौरवशाली 15 वर्षों को पूरा करते

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में एसटीएफ की छापेमारी, सॉफ्टवेयर के जरिये कराई जा रही थी नकल

यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के मामले में CSIR नेट के पेपर में सेंधमारी की गई । मेरठ के जानेमाने सुभारती यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को CSIR नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक UP STF की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान

Read More »

पंखे में उतरा करंट, कावड़िये की मौत

मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है।

Read More »

एनएच 58 में टैक्टर की कार से एक्सीडेंट में कई लोग घायल

सहारनपुर के सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी का मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के एनएच 58 में एक्सीडेंट हुआ है। सीडीओ सुमित महाजन की गाड़ी से उनका स्टाफ उनके रिश्तेदार को लेने सहारनपुर से दिल्ली जा रहा था। उनकी गाड़ी में ड्राइवर और हमराह थे। तभी मेरठ में हाईवे पर ट्रैक्टर

Read More »

युवती के साथ युवको ने किया गैंगरेप वीडियो बनाया दी वायरल करने की धमकी

मेरठ में एक युवती से गन्ने के खेत में तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यही नही युवती के साथ गैंग रैप की आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवती

Read More »

आयुक्त व आईजी ने कांवड यात्रा से संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ की बैठक

मेरठ 25.07.2024 आज पुलिस लाईन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु संबंधित समस्त अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त अधिकारी आपस में समन्वय

Read More »

बीजेपी पूर्व पार्षद की पत्नी पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती लोक में घर के बाहर बैठी पूर्व पार्षद की पत्नी पर कुछ लड़कों ने हमला किया। महिला के बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोस्तों को बुलाकर उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में पार्षद की पत्नी और

Read More »

4 साल के मासूम को ई रिक्शा चालक ने 50 मीटर तक घसीटा

मेरठ। लिसाड़ी रोड पर बुआ संग जा रहे चार साल के बच्चे को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। बच्चे के कपड़े ई-रिक्शा में उलझ गए, लेकिन चालक रुकने के बजाय उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने रिक्शा रोकी। बच्चे की बुआ ने विरोध

Read More »